प्रयुक्ति फ़िल्म फेस्टिवल में दिखायी गयी सात फिल्में
पटना 31 अक्टूबर बिहार की राजधानी पटना में प्रयुक्ति की ओर से आयोजित और
इवेंट और रंगमंच से जुड़ी कंपनी द ड्रीमर की ओर से संयोजित प्रयुक्ति
फ़िल्म फेस्टिवल संपन्न हो गया जिसमें सात लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया
गया।द ड्रीमर के प्रबंध निदेशक सम्राट उपाध्याय ने बताया कि कालिदास
रंगालय में प्रयुक्ति फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। फिल्म
फेस्टबल में डस्टबिन , ब्यूटीफुल , ब्लेम, कैसे ,तिरंगा ,विचक्राफ्ट
,बदलाव एक नई सोच दिखायी गयी जिसे दर्शको ने बेहद पसंद किया।डस्टबिन की
कहानी जहां समाज में ओल्ड एज होम की बढ़ती तादात को ग़लत कहते हुए , बूढ़े
व्यक्ति को कचरे के सामान घर से बाहर निकाल देने वालों को सीख देती है ।
वही ब्यूटीफुल ससपेंस थ्रिलर फिल्म है जो एक महिला के फिजीकली डिसआर्डर
को दिखाती है।सम्राट उपाध्याय ने बताया कि फ़िल्म ब्लेम और कैसे मीटू मूवमेंट पर
आधारित फिल्म है। वहीं फिल्म तिरंगा हमारे तिरंगा की खासियत को दिखा कर
देश मे हिन्दू मुसलमान की एकता की बात करती है। उन्होने बताया कि फिल्म
फेस्टिबल को सफल बनाने मे हमारे सर्पोसर कला जंक्शन का अहम
योगदान रहा है। मंच का सफल संचालन फेस्टिवल डायरेक्टर आहान इश्क़ ने किय
वहीं रितु राज ने भी फेस्टिबल की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस
अवसर पर स्टार प्लस के कई सीरियल में काम कर चुके अभिनव पवन और जाने माने
बिजनेस मैन विक्की सिंह समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।