प्रगति आदर्श सेवा संस्थान के सचिव संजय कुमार बबलू को मिला कोरोना योद्धा सम्मान
पटना।कोविड19 महामारी के दौरान जहाँ एक ओर सारी दुनिया अपने घरों में थी वहीं प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलू जरूरत मंदों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क,सैनीटाइजर, हैंडवाश, साबुन,सूखा राशन वितरण एवं भोजन वितरण का कार्य कर रहे थे।लोगों को मिड मीडिया गतिविधियों द्वारा जागरूक कर रहे थे।पूरे कोविड संक्रमण कल के दौरान एक योद्धा के रूप में खड़े रहे।खुद को सुरक्षित रखते हुए जरूरत मंदों को राहत सामग्री अपने संसाधनों द्वारा उपलब्ध कराते रहे।जेल के बंदियो को भी राहत सामग्री उपलब्ध करवाने का कार्य किया।कोरोना काल मे किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न , सामाजिक संगठनों,स्वास्थ्य विभाग,प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के सचिव संजय कुमार बबलू आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा एवं संजना संकल्प फाउंडेशन मधुबनी की सचिव संजू शर्मा को सम्मानित किया गया।इसी क्रम में दीदीजी फाउंडेशन,पटना की सचिव नम्रता आनंद द्वारा आयोजित समारोह में स्वास्थ्य विभाग पटना के राज्य अपर
निदेशक डॉ नरेश कुमार एवं
पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त सुधा वर्गीज द्वारा कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया।