प्रदीप सिंह एक साथ करेंगे चार फिल्मो की शूटिंग
भोजपुरी फ़िल्म ट्रेड में भईया के नाम से जाने जाने वाला निर्माता व फ़िल्म वितरक प्रदीप सिंह ने एक बार फिर से अपनी चार फिल्मो के घोषणा को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं।हाल में ही उनके निर्माण में बनी फिल्म “विवाह”इन दिनों सोशल मीडिया में खूब गर्म है।इस फ़िल्म में प्रदीप पाण्डे चिंटू लीड रोल में दिखेंगे।जिसका प्रदर्शन दीपावली के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे एक साथ किया जायेगा।उनके निजी पीआरओ सोनू निगम से मिली जानकारी के अनुसार उनके द्व।रा घोषणा की गई चार फिल्मो के निर्माण की पहली फ़िल्म “सौतन है जबकि दूसरी फिल्म”सात सहेलियां पार्ट 2 है।दोनो फिल्मो की शूटिंग दिसम्बर से लेकर फरबरी तक पूरी कर ली जायेगी।जबकि तीसरी फिल्म”अग्निपथ और चौथी फ़िल्म”जंगल ” है इसकी शूटिंग मार्च से लेकर अप्रैल तक दोनों फिल्मो की शूटिंग पूरी कर ली जायेगी।बन रही इन चारों फिल्मो के नायक होंगे अभिनेता प्रदीप पाण्डे चिन्टू।कुल मिलाकर अगले साल वो मनोरंजन का पवन बहाने वाले है,फ़िल्म प्रेमी हर तरह के फिल्मो को देख एन्जॉय करेंगे।निर्माता प्रदीप सिंह कहते है कि इन सभी फिल्मो में दर्शको को हद तक नयापन दिखेगा,जिसका कंटेन्ट व कंसेप्ट आधुनिक मुद्दों पर क्रेन्द्रित होंगी।मुझे उम्मीद है दर्शको हमारी पहली फिल्मो की तरह इसे भी पसंद करेंगे।