प्रदीप सिंह नये साल में करेंगे चार बड़ी फिल्मो का निर्माण
भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्माता प्रदीप सिंह नये साल में दर्शको के लिए विशेष तोहफा के रूप में भोजपुरी के चार बड़ी फिल्मो का निर्माण करने जा रहे है।इन चारों फिल्मो का नाम है” लभ विवाह डॉट कॉम,सौतन,हम आपके दिल मे रहते है,जंगल” ।इन सभी फिल्मो को प्रजेंट कर रहे है भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के अवनर रत्नाकर कुमार।पिछले दिन इन सभी फिल्मो का ऑफिशियली एनाउंसमेंट निर्माता द्वारा किया गया।वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि इन चार फिल्मो का निर्माण बड़ी है भव्य तरीके से किया जायेगा, फ़िल्म के माध्यम से दर्शक फूल इंटरटेनमेंट कर सकते है।फिलहाल फ़िल्म के स्टोरी पर काम चल रहा है।चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू इन सभी फिल्मो के लिए अनुबंधित भी कर लिए गये है।कुल मिलाकर नये साल में दर्शको लिए वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन इंटरटेनमेन्ट का खजाना पेश करने वाले है।इतना ही नही निर्माता प्रदीप सिंह और अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू अभिनीत फिल्म “माई बाबू जी के आशीर्वाद”की शूटिंग अंतिम चरण में है।इस फ़िल्म को निर्देशन रफ़ीक शेख कर रहे है।जबकि फ़िल्म “दोस्तना” रिलीज के लिए तैयार है।