प्रदीप सिंह की नई दो फिल्मो की शूटिंग इसी माह में होगी प्रारंभ
भोजपुरी फ़िल्म जगत के सबसे सफलतम निर्माता प्रदीप सिंह इन दिनों दो नई फिल्मो की शूटिंग की तैयारियां में लगे हुए है खबर यह है प्रदीप सिंह की होम प्रोडक्शन वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माण की जाने वाले पहली फ़िल्म”प्रोडक्शन न.2 है, पराग पाटिल निर्देशित फिल्म के मुख्य भूमिकाओं प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, काजल राघवानी,रक्षा गुप्ता,अवधेश मिश्रा,मनोज टाईगर, संजय महानंद,माया यादव,अनूप अरोड़ा व अन्य है फ़िल्म को संगीतो से सजाया है ओम झा ने। जबकि दूसरी फिल्म का नाम प्रोडक्शन न 3 है,जिसके निर्देशक भी पराग पाटिल ही है।दोनो फिल्मो की शूटिंग एक ही शेड्यूल में मुम्बई के मनोरम जगहों पर नौ दिसम्बर की जायेगी।बताते चले कि निर्माता प्रदीप सिंह की पिछले महीने रिलीज हुई महान पारिवारिक फ़िल्म”विवाह”ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का रिकॉर्ड्स स्थापित किया था।फ़िल्म को सबने देखा और सबने सराहा था।उल्लेखनीय यह है कि प्रदीप सिंह भोजपुरी दर्शको को समक्ष हर तरह के फिल्मो को परोसते रहते है जैसा कि मल्टीस्टारर फिल्मे,फिल्मियर फिल्मे हो।बरहाल बन रही दोनो फिल्मो के प्रचारक सोनू निगम है।