फ़िल्म जगत में प्रदीप सिंह के 36 साल हुए पूरे
बॉलीवुड व भोजीवुड के जानेमाने फ़िल्म वितरक व निर्माता प्रदीप सिंह ने फ़िल्म जगत में 36 साल का सफर पूरे कर लिए है।उनका मानना हैं कि यह लोगो की मेहरबानी है ,जिन्होंने लगभग दो दशकों से दर्शको को मनोरंजन करवाने का मौका देते रहने के लिए आप सब का दिल से शुक्रिया।उन्होंने कहा कि पता नही कब मेरा जुनून मेरा मकसद बन गया।इतने सालो से मुझे आप सब का मनोरंजन करवाने का मौका देते रहने के लिए शुक्रिया।प्रदीप सिंह ने यह भी कहा कि मुझे यकीन है कि मेरा जुनून मुझे अभी कई सालों तक आप सभी को सेवा करते दिखेगा।36 साल ..और गिनती जारी रहेगा।प्रदीप सिंह ने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुवात सन 1986 में फ़िल्म वितरक के रूप में किये थे।उन्होंने कई भाषे की चार सौ से अधिक फिल्मो का वितरक रहे ।तब पश्यात उन्होंने फिल्म निर्माण में कदम रखे 36 साल के फिल्मी कैरियर में उन्होंने पांच बड़ी फिल्मों निर्माण किये जिसमे माई बाप,विधाता, खून भड़ी माँग, मै सेहरा बांध के आऊंगा,इंडिया वर्सेस पाकिस्तान, विवाह शामिल है,जबकि फ़िल्म “दोस्ताना”बनकर तैयार है।सौतन का प्री प्रोडक्शन चल रहा हैं।