प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की नई फिल्म”दिल सच्चा चेहरा झूठा”का मुहूर्त धूम धाम से सम्पन
भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की नई अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म “दिल सच्चा चेहरा झूठा” का मुहूर्त धूम धाम से मुम्बई के सना स्टूडियो में सम्पन किया गया साथ ही साथ गायिका प्रियंका सिंह के सुमधुर आवाजो से सजी एक गानो को भी रिकॉर्ड किया गया।आदर्श जैन फ़िल्मस सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट व आदर्श जैन हर्बल आयुर्वेदा के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्मात्री अंचला जैन और यामिनी जैन है।जबकि फ़िल्म पटकथा- संवाद व निर्देशक आदर्श जैन,कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी है।
फ़िल्म के मुहूर्त के दौरान मीडिया से रूबरू होकर अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ने बताया कि फ़िल्म पूरी तरह से नये व फ़्रेश कहानियों पर केंद्रित है।उन्होंने यह भी कहा कि 1970 में मनमोहन देसाई की बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी”दिल सच्चा चेहरा झूठ “इसके सुपरस्टार राजेश खन्ना साहब थे। फ़िल्म में मेरा किरदार पैरेलल है इसमें दर्शको को मेरे दो शेड्स देखने को मिलेंगे,जैसा कि आप पोस्टर पर देख सकते है।
इस फ़िल्म के निर्देशक आदर्श जैन कहते है कि इस फ़िल्म में खांटी भोजपुरी कल्चर को दिखाया जायेगा।फ़िल्म पूरी तरह से साफ सुथरी और मनोरंजक होगी,जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है।
हालांकि की फ़िल्म के निर्मात्री फ़िल्म को लेके अभी से ही दावा शुरू कर दिया है कि फ़िल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर नया कृतिमान स्थापित करेंगी।
गौरतलब होगी फ़िल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू और भजन सम्राट अनूप जलोटा है बाकी कलाकारों का चयन जारी है ।
फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने से लखनऊ के विभिन्न लेकेशनो पर की जायेंगी।उल्लेखनीय यह है कि मुहूर्त के मौके उपस्थित निर्माता राजकुमार आर पाण्डेय,प्रदीप सिंह,मुन्ना,मनीष जी जैन,डियम त्रिपाठी लखनऊ से जो निर्देशक आदर्श जैन के साथ पांच बड़ी फिल्मो का निर्माण कर रहे है।