प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की फ़िल्म”इश्क”रिलीज ,सलमान की फ़िल्म को दे रहे है टक्कर
भोजपुरी फिल्मों की चाकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में बन गए है।ईद पर रिलीज हुई उनकी होम प्रोडक्शन की फ़िल्म”इश्क़”पूरे भारतवर्ष की सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की गई।फ़िल्म ने अच्छे ओपनिंग ही नही बल्कि बॉक्स ऑफिस पर सारे पुराने बिजनेश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।इस फ़िल्म की पब्लिक रिव्यू इतनी अच्छी है कि दर्शको का भीड़ सिनेमाघरों खूब देंखने को मिल रही है।न्यू कम्मर को “इश्क़” खूब पसंद आ आ रहा है।वही एक तरफ बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फ़िल्म “किसी का भाई किसी की जान “भी रिलीज किया गया जो बिहार की सिनेमाघरों उतनी अच्छी ओपनिंग नही ली है।तो वही प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के फैन्स ने फ़िल्म लेकर कह दिया कि सलमान को टक्कर दे रहे प्रदीप पाण्डेय चिन्टू।
बरहाल साईं दिप फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता व निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय है।फ़िल्म के मुख्य किरदार में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के संग काजल राघवानी की जोड़ी दिखाई दे रही है।दोनों की हिट जोड़ी दर्शको को बेहद पसंद आ रही है।