प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ने लिखे अपने पिता के जन्मदिन पर भावनात्मक पोस्ट
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ने अपने पिता के जन्मदिन के खासे मौके पर उन्होंने बाप बेटे की अटूट सबंध को लेकर एक सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुये उन्हें जन्मदिन की बधाईया दी,उन्होंने लिखा कि”आप ही से मेरा वजूद है,आप ही से मेरा मान, अभिमान, नाम सोहरत, मुकाम, सब कुछ है।दुनिया मे ऐसे पिता बहुत खुशनसीब से मिलते है ।आप मेरा ही नही बल्कि कई लोगो का जीवन सवारा है।
यह सिर्फ एक जन्मदिन की बधाई ही नही बल्कि इस पोस्ट से समाजो के बीच एक प्रेरणा भी मिली है।हर पिता चाहता है कि मेरा बेटा अपने कैरियर में सफलता प्राप्त करें, चाहे वह जिस भी विधा में हो।हर पिता को भी राजकुमार आर पाण्डेय जी की तरह बनना चाहिए, जो अपने बेटे की सफलता दिलवाने के लिए सभी मोकाम को स्थापित किया, अगर बेटा उस लायक हो ,आज रिजल्ट आपके सामने है।
उल्लेखनीय यह राजकुमार आर पाण्डेय किसी परिचय का मोहताज नही उन्होंने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर दर्जनो भर से अधिक फिल्मो को निर्माण और निर्देशित किया है।
बताते चले कि राजकुमार आर पाण्डेय अपना जन्मदिन आज बड़ी ही धूम धाम से मना रहे है।उनके चाहने वाले हज़ारों लोग उन्हें फोन और सोशल मीडिया के जरिये बधाई और उनके उज्ववल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी कर रहे है।