प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने बोला” जय शम्भू”,टीजर में दिखा एक्शन का नूतन अंदाज ,दर्शकों ने कहा जियो शेर
Patna Desk News : भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डेय का जलवा इस वर्ष के शुरुवात से ही सर चढ़ कर बोल रहा है।जहाँ एक तरफ भोजपुरी सिल्वर स्क्रीन पर पिछले दो महीना पूर्व उनकी भोजपुरी फ़िल्म “लैला मजनू” रिलीज की गई थी,फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दर्ज की थी, वही दूसरी तरफ होली के मौके भोजपुरी के सभी चैनल पर प्रसारित की जानेवाली शो” होली हुड़दंग” में भी चिंटू का जलवा दर्शको को बेहद पसंद आई थी,अब एक बार फिर से वो अपने नई फिल्म”जय शम्भू”(jay shambhu)को लेकर चर्चाओं में बन गये बिते दिनों फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक सोनू खत्री ने इस का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है फर्स्ट लुक में चिंटू एक्शन का जबदरस्त नूतन अंदाज़ में दिख रहे है।आज इसकी टीजर भी वर्ल्ड वाइड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लांच कर दिया गया,लांच होते चिंटू के चाहने वाले करोड़ो दर्शको टीजर को खूब पसंद कर रहे है। फ़िल्म में चिंटू दो शेड्स में दिखाई देंगे,फ़िल्म में एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गाने फिल्माया गया हुआ, टीजर में देखे जानी वाली एक्शन के अंदाज़ से यह पता चल रहा है कि फ़िल्म के एक का हर वो रंग होगा ,जिसे देख कर दर्शको रौंगटे खड़े हो जायेंगे।फिल्म की पूरी शूटिंग नेपाल के मनोरम जगहों पर की गई है।बरहाल प्रदीप पाण्डेय चिंटू” जय शम्भू “फुल्ली पब्लिक को खूब पसंद आयेगी, मेरा दावा है कि दर्शक इसे देख बार बार फ़िल्म देखना पसंद करना चाहेंगे।हालांकि फिल्म के निर्माता भी सोनू खत्री खुद ही है । गौरतबल की प्रदीप पांडेय चिंटू का जलवा सोशल मीडिया के टिकटोक पर भी खूब देखी जा रही है।बताते चले कि चिंटू की “दोस्तना,पंचाली,प्रेम गीत,रॉकी आदि फिल्मे फ्लोर पर है।इन सभी फिल्मों में चिंटू अलग अलग किरदार में दिखेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=Psgp_KP1068