नये साल के शुरुआत में ही मिल गया प्रदीप पाण्डेय चिन्टू को बेस्ट फ़िल्म एक्टर का अवार्ड
भोजपुरी फिल्मों के यूथ स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू का यूँ तो बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा रहता ही पर वो फैंस के इतने प्रिय हो गये है कि किसी भी प्रकार के आवर्ड शो के ज्यूरी मेंमबर उनका नाम पहले स्थान पर रखते है,इस बार भी कुछ इसी तरह से हुआ।इसके लेकर वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गये है।बुधवार शाम को प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में आयोजित चैथा सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड शो में उन्हें बेस्ट फ़िल्म एक्टर का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।इस अवार्ड को पाकर चिन्टू कहते है कि “यह अवार्ड मेरा नही यह हमारे जनता जनारधन का अवार्ड है ,जो मुझे हमेशा से प्यार करते आ रहे है।इस अवार्ड शो के जितने भी मेंबर है। उन्हें दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं”।
बताते चले कि पिछले कई सालों से बेस्ट एक्टर का अवार्ड प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के नाम होता आ रहा है लंदन ,दुबई,बैंकॉक सहित कई बड़े अंतरास्ट्रीय जगहों पर भी उन्हें कई सम्मान मिल चुके है। वही प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के पीआरओ सोनू निगम ने बताया कि आज कल वो अपनी आने वाली ड्रीम प्रोजेक्ट “विवाह 3 “के शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं।जिसमें उनके साथ अभिनेत्री अम्रपाली दुबे नज़र आयेंगी।