जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का गुस्सा भड़क उठा है। उन्होंने आतंकियों को साफ – साफ कहा कि हिम्मत है तो सामने से लड़ो, कायर की तरह पीठ पीछे वार करना बंद करो। वरना हम तुम्हारी हस्ती मिटा देंगे। भारत माँ के बेटे अगर प्यार करना जानते हैं, तो तुम जैसों को औकात बताना भी जानते हैं। इससे पहले चिंटू ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से अपील की क़ि सरकार अपना 56 इंच का सीना दिखाए और हमारे जवानों पर छल से हमला करने वालों को उनकी नानी याद दिला दे। देश अभी यही चाहता है। हम अब और अपनों को नहीं खो सकते। इस कायराना आतंकी हमले ने मुझे पूरी तरह से मर्माहत कर दिया है। पूरा देश शॉक्ड है। अब आर या पार। मैं शहीदों को आश्रुपूर्ण सैल्युट । घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अपनों को खो चुके परिवारों के प्रति दुःखद संवेदना व्यक्त करता हूँ।