
प्रदीप पाण्डेय चिन्टू और निर्माता प्रदीप सिंह का जलवा,सबसे महंगा बिका भोजपुरी फ़िल्म”वाह वाह राम जी जोड़ी क्या बनाई” का सैटेलाइट राइट
भोजपुरी फ़िल्म “वाह वाह राम जी जोड़ी क्या बनाई “का ऑडियो वीडियो सैटेलाईट राईट बिका एक करोड़ चालीस लाख में
भोजपुरी फिल्मो के सुप्रसिद्ध फ़िल्म मेकर प्रदीप सिंह और चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की शानदार हैट्रिक। वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म”वाह वाह राम जी जोड़ी क्या बनाई”का शूटिंग शुरू होने वाली है।और इससे पहले ही इस फ़िल्म की ऑडियो वीडियो और सैटेलाईटस राईट का मार्केटिंग हो गया है। इस फ़िल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म बनाने वाले फ़िल्म निर्माताओ के लिए एक अच्छी खबर है ,उन्होंने कहा मेरी आने वाली नई फिल्म”वाह वाह राम जी जोड़ी क्या बनाई”का ऑडियो वीडियो और सैटेलाइट एक साथ ही अब तक कि सबसे ऊँचे दाम “एक करोड़ चालीस लाख” में बिक गया है।बताते चले कि प्रदीप पाण्डेय चिन्टू का स्टारडम इनदिनों सर चढ़ कर बोल रहा है।लगातार उनके पास बड़ी बड़ी फिल्मो का ऑफर भी आ रहे है।उनके फैंस फ्लोइंग भी काफी अच्छी खासी है ,उनकी फिल्में भी दर्शको बेहद पसंद आता है।शायद यही कारण है कि उनकी आने वाली फिल्म”वाह वाह राम जी जोड़ी क्या बनाई”का डिजिटल राइट्स इतने उच्चे दाम में बिके है। हालांकि निर्माता ने अभी इस कि पूरी जानकारी नही दिया है कि वो किस कम्पनी से बिकी है।बरहाल यह खबर फ़िल्म इंडस्ट्री में खूब सुर्खियां बटोर रही है। उल्लेखनीय यह है निर्माता प्रदीप सिंह अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के साथ विवाह, दोस्ताना,माई बाबू जी के आशीर्वाद और लव विवाह.कॉम जैसी फिल्में बना चुके है।”वाह वाह राम जी जोड़ी क्या बनाई “यह उनकी पांचवी फ़िल्म होंगी एक साथ वाली।