प्रदीप पांडेय चिंटू ने शुरू की फ़िल्म” माई बाबु जी के आशीर्वाद” की शूटिंग
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू इन दिनों अपनी नई भोजपुरी फ़िल्म “माई बाबू जी के आशीर्वाद”की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है।वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह है जबकि निर्देशन का कमान संभाला है रफीक शेख़ ने।फ़िल्म “माई बाबू जी के आशीर्वाद “को लेकर चिंटू ने बताया कि इस फ़िल्म में मेरा सामान्य रोल है,उन्होंने यह भी कहा कि आम जीवन मे भी माता पिता के आशीर्वाद के बीना कोई काम सफल नही होता है।इस फ़िल्म को बनाने का एक ही उद्देश्य यह कि आज के आधुनिक युग मे कुछ ऐसे लोग जो अपने माता पिता को इज़्ज़त नही करते ,जब उनकी बृद्धा स्थिति आती है तो उनके साथ दूर्यव्यवहार होता यह सरासर गलत है।जब आपको जीवन मे आगे बढ़ना है तो माता पिता का इज्ज़त और सम्मान करे और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करे।फ़िल्म का मुख्य उद्देश्य यही है।उन्होंने यह भी कहा कि फ़िल्म पूरी तरह पारिवारिक होगी,जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है।फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ दो हसीन अभिनेत्री की जोड़ी बनाई गई है जिसमे काजल यादव तथा संचिता बनर्जी है।दोनों अभिनेत्री एक दम अलग अलग रूप में दिखाई देगी। निर्देशक फ़िल्म को लेकर दावा कर रहे की यह फ़िल्म अबतक बनी सभी फिल्मो से भिन्न है,जिसका सनक्षेपन करने का कोई जरूरत नहीं, फ़िल्म की पूरी स्टोरी फ़िल्म के टाईटल में छिपी हुई है।फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई में शुरू हो चुकी है।