प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने शुरू की फ़िल्म”दिदिया के देवर दिल ले गईल” की शूटिंग
भोजपुरी फिल्मों के युवा सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने अपनी आगामी भोजपुरी फ़िल्म”दिदिया के देवर दिल ले गईल”की शूटिंग आज बाबा की नगरी काशी में शुरू कर दिया है।निल सिंह निर्देशित फिल्म के निर्माता वेद प्रकाश तिवारी,मनीष जैन और अशोक पाण्डेय है।फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू एक बार फिर से रोमांटिक रोल प्ले करते नज़र आयेंगे।हाल में ही चिंटू की रिलीज हुई फ़िल्म”कमांडो अर्जुन “बिहार झारखंड और यूपी के सिनेमाघरों में ऐतिहासिक ओपनिंग दर्ज कर भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त पड़ी बिजनेश को एक बार फिर से उछाल दिया है।यूँ कहे कि कोविड 19 के बाद रिलीज की गई यह पहली फ़िल्म है जो बिजनेश का रिकॉर्ड स्थापित किया है।चिंटू इस सफलता के श्रेय अपने दर्शको को देते है।