प्रदीप पांडेय चिंटू की “दोस्तना” का ट्रेलर हुआ रिलीज ,सोशल मीडिया में मचाया धूम
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू की नई अपकमिंग फिल्म”दोस्तना”का ट्रेलर आज एंटरटेन म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है ।ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शको बीच कौतूहल मच गया है।बात बेटे की अटुट रिश्ते पर फिल्माई गई फ़िल्म के ट्रेलर में अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू का अबतक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है।उनकी अभिनय को हर जगह सराहना मिल रही है।दर्शको को मानो तो चिंटू ने जो पुत्र का रोल निभाया है जो रील लाईफ नही बल्कि रियल लाईफ दिख रहा है।इस फ़िल्म से उन्होंने अपने अभिनय को प्रूफ कर दिया वो एक बेहतरीन वर्सटाइल एक्टर है।वही फ़िल्म में अवधेश मिश्रा का जबदरस्त लुक और नई अंदाज़ दर्शको को बेहद पसंद आ रहा है।अभिनेत्री काजल राघवानी और रक्षा गुप्ता का भी अभिनय दर्शक बार बार देखना पसन्द कर रहे है।फ़िल्म की निर्देशन का भी जमकर तारीफ हो रही है।निर्देशक पराग पाटिल ने भी इस फ़िल्म को इतने अच्छे ढंग से निर्देशन किये है वो तारीफे काबिल है।सामाजिक और पारिवारिक रिश्ते पर केंद्रित फ़िल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह है, जबकि फ़िल्म के निर्देशक पराग पाटिल और लेखक राकेश त्रिपाठी है।यशी फ़िल्मस अभय सिन्हा व चंद्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रस्तुत और वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पाण्डेय चिंटू,काजल राघवानी,रक्षा गुप्ता,अवधेश मिश्रा,संजय पाण्डेय, प्रीति सिंह,रोहित सिंह मटरू, देव सिंह,अरुण सिंह ,बालेश्वर सिंह,संजीव मिश्रा ,सुबोध शेठ,यादवेंद्र यादव व अन्य है।इस फ़िल्म के ट्रेलर देख ऐसा ज्ञात हो रहा है कि अब भोजपुरी फिल्मों के मेकिंग में भी बदलाव आ गया है।बॉलीवुड से कम नही।बरहाल फ़िल्म के संगीतकार ओम झा,गीतकार राजकुमार आर पांडेय,अजित मंडल ,सुमित चंद्रवंशी, श्याम देहाती,डीओपी साहिल जे अंसारी,नृत्य पप्पू खन्ना, संजय कोर्बे, दिलीप मिस्त्री,रिक्की गुप्ता,कॉस्ट्यूम डिजाईनर बादशाह खान,कला नाजिर शेख,कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी व प्रचारक सोनू निगम है।