प्रदीप पांडेय चिंटू के पास फिल्मो की झड़ी
भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के पास फिल्मो की झड़ी लगी हुई है।हर निर्माता-निर्देशक की चाहत प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ फ़िल्म करने की है।इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के वजह उनकी कई फिल्मे रिलीज नही हो पाई ।पिछले वर्ष बॉस ऑफिस पर नायक ,लैला मजनू ,विवाह समेत कई सुपर हिट फिल्म देने वाले चिंटू ने जानेमाने निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक रफ़ीक शेख़ की फ़िल्म”माई बाबू जी के आशीर्वाद” की शूटिंग कंप्लीट होने वाली है।प्रदीप पांडेय चिंटू निर्माता प्रदीप सिंह की चार बड़ी फिल्मो को साईन किया है ,उसके अलावा चिंटू लेखक निर्देशक लाल जी यादव की फ़िल्म”पिया मिलन चौराहा” और निर्देशक नीलमणि सिंह की फ़िल्म”लाठ साहव”कर रहे है।इन सभी फिल्मो की शूटिंग नये वर्ष में शुरू होगी है।प्रदीप पांडेय चिंटू की कई फिल्में रिलीज को तैयार है जिसमे दोस्तना,रॉकी,प्रेम गीत,जय शम्भू आदि फिल्मे शामिल है।इन सभी फिल्मो में प्रदीप पांडेय चिंटू अलग अलग किरदार में नज़र आयेंगे।