प्रदीप पांडेय चिंटू के जन्मदिन पर फ़िल्म”क़यामत से क़यामत तक”कि हुई शानदार लॉन्चिंग,एक्शन लुक में नज़र आये प्रदीप पांडेय चिंटू
भोजपुरी फिल्मों सुप्रसिद्ध अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू का कल जन्मदिन बड़ी ही धूम धाम से लखनऊ उनकी नई फिल्म के सेट पर ही बड़ी धाम धाम से मनाया,वही दूसरी तरफ मुम्बई के कृष्णा ऑडियो सहारा परिवार अपार्टमेंट में उनकी अपकमिंग फिल्म”क़यामत से क़यामत तक”का भी शानदार लॉन्चिंग की गई है साथ ही साथ उनके जन्मदिन का केक कटार जन्मदिन जन्मदिन को सेलेब्रेट भी किया गया।ईश्वर फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म के निर्माता अनवर वीरानी है फ़िल्म के लांचिंग पर उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म पूरी तरह से फैमलियर फ़िल्म होगी।आमिर खान और जूही चावला वाली अभिनीत हिंदी फिल्म “क़यामत से क़यामत तक”से काफी अलग होगी,इसकी कहानी आधुनिक रूप से रची जायेगी,दुखद रूमानी कहानी हीर राँझा पर आधारित होगी।वही इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक रफ़ीक लतीफ शेख कहते है कि “क़यामत से क़यामत तक”भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में एक मिल का पत्थर साबित होगी,इस दशक में भोजपुरी सिनेमा को परिभाषित करने वाली संगीतमय रोमांस फिल्मों की रूपरेखा इसी को माना जायेगा है। बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पांडेय चिंटू है वही अभिनेत्री संयोगिता यादव इस फ़िल्म से भोजपुरी पर्दे पर लांचिंग हो रही है। हालांकि की फ़िल्म के को प्रोड्यूसर जितेंद्र तिवारी, संवाद मनोज पांडेय,संगीत एस कुमार,डीओपी सय्यद आसिफ ,ड्रेस एस एस कला नाजिर शेख़ ,संकलन संतोष हरवडे व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने से शूरु की जायेंगी।फ़िल्म के लॉंचिंग पे भोजपुरी जगत के कई बड़े दिग्ज शामिल रहे जिसमे मुन्ना भाई वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड,विजय यादव,ज्ञानचंद,श्रवणी गोस्वामी,रौशनी सिंह,श्रेया डे,मनोज सिंह,अंसुल,संजय अग्रवाल,मकसूद एहमद,दिनेश मेंनगु,यशद वीरानी थे।