प्रदीप पांडेय चिंटू का नया एल्बम”स्टार”कल होगा रिलीज
भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू अपने फैन्स को हर तरह का मनोरंजन करवाने में माहिर है ,चाहे वो अपनी अभिनय से हो या गायकी से हो शायद यही वजह है की दर्शक उनको अपना सबसे मोस्ट वांटेड अभिनेता के रूप में देखते है।कोरोना काल में वो दर्शको के एंटरटेन करवाने के लिए उन्होंने “स्टार”नाम के एल्बम में अपनी आवाज से दिया ।जी हां आप चौक गये होंगे की प्रदीप पांडेय चिंटू एक अभिनेता के सफलतम अभिनेता तो है ही लेकिन वो एक सफल गायक भी है।इस एल्बम से पहले भी वो कोई एलबम और फिल्मो के गाने में अपनी आवाज को लोहा मनवा चुके है।इनकी नई एल्बम के निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय ,गीत और संगीत श्याम आजाद ने दिया है,एडिटर विकाश पवार,इफेक्ट्स पंकज ,पोस्ट रिफ्लेक्शन पिक्चर्स डिजिटल विकाश झा व प्रचारक सोनू निगम है।साई दिप फिल्म्स के बैनर तले बनी म्यूजिक एल्बम “स्टार” कल सुबह 6 बजे देसी धुन्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा।।