प्रदीप पांडेय चिंटू बने ट्रेडिंग स्टार ,यूट्यूब पर मिली है सबसे बड़ी सफलता
भोजपुरी अभिनय और गायकी के सिरमौर सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू का जलवा यूँ तो वर्षो से भोजपुरी सिल्वर स्क्रीन से लेकर सोशल मीडिया के बिग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर चलता आ रहा है।हर हफ्ते कुछ न कुछ नया धमाल देखने को मिलता आ रहा है ,इसी बीच प्रदीप पाण्डेय चिंटू से जुड़ी एक और सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है।खबर यह है कि पिछले वर्ष प्रदीप पाण्डेय चिंटू अभिनीत फिल्म “माई रे माई हमरा उहे लड़की चाही “का एक गाना”पाण्डेय जी का बेटा हूँ” को सोशल मीडिया के बिग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर देखने वाले दर्शकों की संख्या 351 मिलियन व्यूज क्रॉस कर गया है।यह गाना भोजपुरी जगत के जितने भी पॉपुलर बड़े बड़े सिंगर है उन सभी सिंगरों के गानों को पछाड़ते हुए यूट्यूब दुनिया में एक बड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है,इस गाने को छह लाख बस्तीस हज़ार लाईक और पैतालिस हज़ार कमेंट्स मिले है ।इस गाने को प्रदीप पाण्डेय चिंटू और निधि झा के ऊपर फिल्माया गया है ,इस गाने को पहली बार आवाज दिया प्रदीप पांडेय चिंटू और इंदू सोनाली ,जबकि गीत लिखे है सुमित चन्द्रवंशी तथा संगीत से सजाया संगीतकार छोटे बाबा ने। अजय कुमार झा निर्देशित इस फ़िल्म के गाने से चिंटू ने एक बार फिर से प्रूफ कर दिया है,दर्शको को दिलो पर वो बचपन से राज करते आये है।उल्लेखनीय यह है प्रदीप पाण्डेय चिंटू एक अच्छे मजे हुए अभिनेता के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी है।जिनकी बैक ग्राउंड फिल्मी तो पर बिना किसी शो किये हुए इतना स्टारडम पाना हर किसी की बात नही है।कम उम्र में सफलता के उचाईयों के शिखर पर पहुँचने वाले चिंटू भोजपुरी जगत में दर्जनों फिल्मो में अलग अलग किरदारो में नज़र आ चुके है।बरहाल प्रदीप पाण्डेय चिंटू के निजी प्रचारक सोनू निगम ने बताया कि उनकी कई फिल्में रिलीज को तैयार है,जिसमे दोस्ताना ,रॉकी, प्रेमगीत आदि शामिल है।इस गाने को भोजपुरी जगत का नंबर वन सांग बनने के लिए प्रदीप पांडेय चिंटू ने अपने तमाम भोजपुरिया चाहने वाले दर्शको का हृदय से आभार व्यक्त किया।