“रिहाई “में धमाल मचा रही प्राची-रोहित की कैमेस्ट्री
इन दिनों प्राची देसाई और रोहित खण्डेलवाल का नई म्यूजिक एल्बम “रिहाई”इंटरनेट पर छाया हुआ है।अबतक इस गाने को करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके है।दोनो पहली बार किसी म्युजिक वीडियो के लिए साथ आये है।प्राची-रोहित की केमिस्ट्री लोगो को काफी पसंद आ रही है।बता दे कि रिहाई टाईटल वाला गाना एक रोमांटिक सेड सांग है जिसके निर्माता राज जायसवाल है।22 जून को रिलीज हुई अल्बम के निर्देशक नवजीत बुट्टर है जबकि लिरिक्स और म्यूजिक कम्पोज़ संजीव चतुर्वेदी ने किया है।यशेर देसाई ने अपने सुमधुर आवाज से स्वरबद्ध किया है।जिसे देश के कई शहरों में शूट किया गया है।पिछले दिनों प्राची देसाई ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया था जिसे हज़ारो लाईक्स और कमैंट्स मिल रहे है।निर्माता राज जयसवाल ने इस अल्बम के सफतला को श्रेय अपने दर्शको को देते है जो उनके द्वारा बनाई गई सभी अल्बम को सराहते है।पीआरओ सोनू निगम(Sonu nigam) ने बताया कि अल्बम की शुरुआत शानदार डायलॉग से होती है।अल्बम में प्राची और रोहित के ड्रेसप व लुक गाने के सिचुवेशन के आधार बनाया है।बरहाल डीआरजे रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई सांग को लेकर टीम के सभी मेम्बर काफी एक्साइटेड है।