पावर स्टार पवन सिंह का जलवा एक बार फिर से देखने को मिल रहा है, जब उनका नया रिलीज गाना ‘तुमसा कोई प्यारा’ यूट्यूब पर 2 नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को महज दो ही दिन में 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लोगों को उनका यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि इसके व्यूज रुकने के नाम ही नहीं ले रहे और अब यह गाना एक नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ चला है।
लिंक : https://youtu.be/EGClflI6UE8
यूं कहें कि पावर स्टार पवन सिंह का पावर एक बार फिर से म्यूजिक लॉवर्स पर सर चढ़ कर बोल रहा है। पवन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों वे भोजपुरी के नम्बर 1 सिंगर हैं और क्यों बॉलीवुड उनकी ओर खींचा चला आता है। जानकारों की मानें तो पवन की आवाज किसी को भी मेस्मेराइज करने में काफी सक्षम है। यही वजह है कि सलीम सुलेमान, पायल देव, मीत ब्रदर्स जैसे बॉलीवुड के दिग्गजों को उनके साथ काम करना अच्छा लगता है।
वैसे भी बात अगर दो दिन पहले रिलीज गाना ‘तुमसा कोई प्यारा’ की करें, तो टिप्स से रिलीज पवन का यह गाना वाकई एंटरटेनिंग है। पवन ने सौंदर्य शर्मा के साथ इस गाने के गोविंदा और करिश्मा के ओरिजनल ट्रैक के फील को भोजपुरी स्टाइल में आज के हिसाब से संवारा है, जो अहम बात है। क्योंकि इस गाने का ओरिजनल ट्रैक भी खूब लोकप्रिय था और पवन की आवाज में इसकी लोकप्रियता नए जेनरेशन में काफी बढ़ रही है।