
पावर स्टार पवन सिंह के जन्मदिन पर लगेगा हिंदी और भोजपुरी सितारो का मेला

भोजपुरी फिल्मो के पावर स्टार पवन सिंह का जलवा यूँ तो बॉक्स ऑफिस पर वर्षो से चलता आ रहा है लेकिन बिगत कई सालो से उनका स्टारडम सर चढ़ कर बोल रहा है. इस बीते साल उनकी गायकी की कई सारे गाने खूब चर्चा मे रहा, जिसे लोग खूब चाव से सुन रहे है. अब इसी बिच उनसे जुडी हुई एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, आपको पता होता है की 5 जनवरी पवन सिंह और उनके चाहने वाले के लिए एक त्योहार की तरह होता है जिसे पुरे भोजपुरी समाज के लोग खूब एन्जॉय करते है.
आपको बता दे की 5 जनवरी को भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का जन्मदिन है, जिसे हर साल बड़ी ही शानदार पूर्वक सेलब्रेट किया जाता है.इस साल भी बर्थडे की तैयारियां लग भग पूरी कर ली गई.
गौरतलब हो की उनके चाहने वाले करोड़ो फैंस उनके नाम का केक भारत के अलग अलग शहरों के साथ सात समुन्दर पार भी काटते है,उस दिन लोग त्योहार की तरह से मानते हैं.
पवन सिंह के निजी पी आ रो सोनू निगम ने बताया की इस साल उनका बर्थ डे पार्टी मुंबई के प्रसिद्ध होटल जे डब्लू मैरियट मे किया है जिसकी अधिकारित सुचना हो गई है.
इस बर्थडे पार्टी मे भोजपुरी फ़िल्म उद्योग और हिंदी फ़िल्म उद्योग के कई नामचीन चेहरे शामिल होंगे.पूरी पार्टी पवन सिंह के टीम के द्वारा आयोजन किया गया हैं.