पावर स्टार का काराकाट में जलवा, जनता का खूब आशीर्वाद और स्नेह प्रेम
पवन सिंह ने आज काराकाट लोकसभा के विभिन्न गांव में जनसम्पर्क अभियान चलाया. यहां जनता का उनको खूब आशीर्वाद और स्नेह प्रेम मिला. इस बात से एक बात स्पष्ट है कि आगामी 1 जून को होने वाले मतदान में काराकाट लोकसभा के सम्मानित मतदाताओं द्वारा बदलाव किया जायेगा. पवन सिंह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी 1 जून को इसी उत्साह के साथ आप सब मतदान करके मुझे अपना आशीर्वाद देंगे.काराकाट लोकसभा में चुनाव प्रचार के दौरान बुजुर्ग मां से आशीर्वाद लेते पवन सिंह. इन्हें जनता से खूब में स्नेह प्रेम मिला.दरअसल, भोजपुरी इंडस्ट्री में लोग पवन सिंह को पावर स्टार कहा करते हैं. यही कारण है कि उनके हर काम में पावर में जुड़ जाता है. अब पवन सिंह बिहार के काराकाट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वो भी निर्दलीय. ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि पवन सिंह को कहां से पावर मिल रहा है कि एनडीए के साथ-साथ महागठबंधन को भी चैलेंज कर रहे हैं.आम लोगों के साथ-साथ पवन सिंह के सियासी विरोधी भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं. कुछ तो ये भी कह रहे हैं कि जहां से आएं वही से बैक से पावर मिल रहा है. हालांकि पवन सिंह कहते हैं जिसके पास मां का आशीर्वाद हो और जनता जनार्दन का साथ, उसे कौन हरा सकता है.काराकाट इलाके में पवन सिंह रोड शो कर अपना पावर दिखा भी दिया और बता भी दिया ‘पावर’ तो जनाता के पास है. इन सबके बीच एक ऐसी भी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख आप भी कहेंगे कि पावर स्टार को असली पावर तो यहां से भी मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर काराकाट के साथ-साथ पवन सिंह ट्रेंड करने लगे. फैंस के साथ-साथ विरोधी भी कहने लगे कि काराकाट में माहौल बदल गया है. अब यहां रेस में आगे पवन सिंह हैं.