पिछले वर्ष के सबसे चर्चित और सफलतम एक्टर रहे है प्रदीप पाण्डेय चिन्टू
भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू बीते वर्ष 2019 के सबसे चर्चित एक्टरों में से एक रहे ।पिछले वर्ष उनकी तीन बड़ी फिल्मे रिलीज की गई पहली फ़िल्म”मंदिर वही बनायेंगे, नायक और विवाह इन तीनो फिल्मो को भोजपुरी बॉक्स ऑफिस जबदस्त रिस्पॉन्स मिला और चिन्टू बन गया पिछले साल का भोजीबुड का सबसे चर्चित चेहरा।सबसे उल्लेखनीय यह है कि बीते वर्ष चिन्टू की फिल्मी लाइनअप भी शानदार रही और बैक् टू बैक पाच बड़ी फिल्मो की शूटिंग शुरुआत की गई थी जिसमे प्रेम गीत,शिव शम्भू,रॉकी, लैला मजनू और पांचाली शामिल रही।ये सभी फिल्मे बनकर तैयार है।इसकी रिलीजिंग की भी तौयारिया जोड़ो से चल रही है,और चिन्टू इन सभी फिल्मो में अलग अलग किरदार में नज़र आयेंगे।फ़िल्म क्रिकिट्स इन सभी फिल्मो के लेकर अनुमान लगा रहे है।चिन्टू इस वर्ष भी के भोजीबुड के सबसे चर्चित सफलतम एक्टरों में से एक रहेंगे।ग़ौरतलब है कि नूतन वर्ष के शुरुआत में भी उन्होंने वर्ल्ड वाइड फ़िल्मस प्रोडक्शन कम्पनी की नई फिल्मो की शूटिंग प्रारंभ कर दिया है।इस फ़िल्म चिन्टू के साथ काजल राघवानी की जोड़ी बनाई गई है।