पॉवर स्टार पवन सिंह की फिल्म “शेरसिंह” की शूटिंग हुई पूरी
PATNA- पवन सिंह जी की फिल्म “शेरसिंह” की शूटिंग अभी हाल ही में पूरी हो गयी है।बता दे की फिल्म “शेरसिंह” भोजपुरी फिल्म जगत बहुत ही जबर्दस्त फिल्म होगी।भोजपुरी फिल्म जगत में पहली बार होगा जब पॉवर स्टार पवन सिंह जी सही के शेर से लड़ते नजर आयेंगे उम्मीद है की यह फिल्म इस साल बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी।पॉवरस्टार पवन सिंह जी अपोजिट भोजपुरी फिल्म जगत की बेहद खुबसुरत और टैलेंटेड अभिनेत्री आम्रपाली दुबे जी नजर आयेंगी।फिल्म का निर्माण राय मोशन पिक्चरस के बैनर टेल हुआ है जिसके निर्माता और निर्देशक शशांक राय जी ही है ।इस कहानी को वीरू ठाकुर जी ने लिखा है । जल्द ही फिल्म दर्शको को देखने को मिलेगी ।फिल्म में पवन सिंह जी और आम्रपाली दुबे जी के अलावा अशोक समर्थ जी,जसवंत कुमार जी ,अजय सूर्यवंशी जी,आयुषी तिवारी,मुकेश तिवारी,राजवीर यादव आदि कलाकार नजर आयेंगे ।मेरी और मेरी टीम की तरफ से फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाये ।