पवन सिंह का नया लोक गीत ‘हरी हरी ओढ़नी’रिलीज,सोशल मीडिया में मचाया धूम
भोजपुरी फिल्मों के पवार स्टार पवन सिंह की नई लोक गीत ‘हरी हरी ओढ़नी’ आज डीआरएस म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है,यह गाना लोक गीत धुन्स पर तैयार किया गया है।जिसे पवन सिंह और अनुपमा यादव ने स्वरबद्ध किया है।इस गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है जबकि गीतकार आशुतोष तिवारी,निर्देशक पवन पाल व पीआरओ सोनू निगम है।
डीआरएस म्यूजिक के संचालक धनंजय सिंह कहते है कि” यह गाना पूरी तरह से रीच और लैबिस डिजाईन में दिल्ली के रमणीय लोकेशन पर शूट किया गया है साथ साथ डीआरएस म्युजिक पर पवन सिंह की कई नये प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहे है जो दर्शको के समक्ष जल्द ही होगी”।
इस गाने का फिल्माकंन पवन सिंह और हॉट गर्ल डिम्पल सिंह के ऊपर किया गया है।
पवन सिंह कहते कि “अब शादी विवाह का सीजन शुरू होने वाला खासकर बिहार यूपी के शादियों में भोजपुरी गाने का बोलबाला रहता है ऐसे में यह नया गाना”हरी हरी ओढ़नी”खूब बजने वाला है।
बरहाल पवन सिंह की नई भोजपुरी फ़िल्म”हमार स्वभिमान”भोजपुरी बॉक्स पर धूम मचा रही है।इन दिनों पवन सिंह अपनी नई लोक गीत” पुदीना 2″ की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं।
लिंक:-https://youtu.be/q2b8tIiUTWI