डमरू, राजतिलक, लिट्टी चोखा जैसी क्लास फिल्मों से भोजपुरी सिनेमा में शोमैन की छवि बना चुके निर्माता प्रदीप के शर्मा की फिल्मों में अब पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री होगी, क्योंकि दोनों हाल ही में साथ नज़र आये हैं और उनकी फोटो खूब वायरल भी हो रही है। दोनों की नजदीकियां भोजपुरी इंडस्ट्री में नए समीकरण का संकेत दे रहे हैं, क्योंकि प्रदीप के शर्मा की फिल्मों में प्रमुखता से खेसारीलाल यादव ही नज़र आये हैं। जबकि सबको मालूम है कि पवन सिंह और खेसारीलाल यादव में 36 के आंकड़ा हैं।
ऐसे में अब ये कहा जा रहा है कि प्रदीप के शर्मा के कैम्प पवन सिंह की एंट्री बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला सकती है। यूं तो प्रदीप के शर्मा की आने वाली फिल्में आशिकी, सबका बाप अंगूठा छाप और विधाता है। लेकिन कहा ये जा रहा है कि प्रदीप के शर्मा जल्द ही पवन सिंह को लेकर एक बड़ी फिल्म बनाने वाले हैं। तो क्या पवन की एंट्री से खेसारीलाल यादव की साथ प्रदीप के शर्मा के कैम्प से बाहर होंगे। ये फिलहाल सवाल है, लेकिन प्रदीप के शर्मा का मानना है कि वे अपनी फिल्मों में प्रयोगधर्मी रहे हैं। दर्शकों के सामने हर फिल्म से एक ट्रेंड सेट करना उनकी यूएसपी है।
यही वजह है कि प्रदीप के शर्मा ने, भोजपुरी सिनेमा को नया विजन दिया । उनकी फिल्में आज कोई भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बेझिझक देख सकता है। भोजपुरी सिनेमा जिस चीज से बदनाम हुआ करती थी, उन्होंने उसे पीछे छोड़ इंडस्ट्री में अच्छी फिल्मों का रास्ता तैयार किया। इसमें उनको साथ मिला खेसारीलाल यादव का। वे निरहुआ के साथ भी फ़िल्म कर रहे हैं और अब पवन सिंह के साथ वायरल तस्वीर भी इस बात की ओर इशारा करती है कि जल्द ही दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है।