पवन सिंह का घातक का फर्स्ट लुक हुआ वारयल ,सोशल मीडिया में हो रही है एक्शन का चर्चा
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह की आने वाली अबतक की सबसे मेगा बजट में बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म”घातक” का फर्स्ट लुक आज निर्देशक द्वारा आज सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर जारी कर दिया गया है।फ़िल्म के फर्स्ट लुक में पवन सिंह का खरतनाक रूप में नज़र आ रहे है वही इस फ़िल्म के एक्शन डायरेक्टर व निर्देशक टीनू वर्मा का भी खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है,अभिनेत्री शहर आफसा भी रफ एंड टफ किरदार ने नज़र आ रही है।कुल मिलाकर फ़िल्म “घातक “अबतक के सबसे एक्शन वाली फिल्म साबित हो रही है,सबसे उल्लेखनीय यह है इस फ़िल्म में पवन सिंह की जोड़ी शहर आपसा के साथ पहली बार बनाई गई है,साथ ही साथ एक्शन मास्टर टीनू वर्मा भी पवन सिंह के साथ इस फ़िल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आयेंगे।हालांकि टीनू वर्मा इस फ़िल्म के एक्शन मास्टर के अलावा फ़िल्म के निर्देशक भी है।टीनू वर्मा बॉलीबुड के टॉप एक्शन मास्टर रूप में जाने जाते है।।सन्नी देवल अभिनीत फिल्म घातक का भी एक्शन इन्होंने ही दिया था,जिसका एक्शन और डायलॉग्स दर्शकों बेहद पसंद आया था।अब देखना यह कि इस बॉलीवुड के घातक से भोजपुरी के घातक में कितना अंतर हैं, की सेम पैटर्न पर बनी यह तो फ़िल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।अभय सिन्हा एंड टीनू वर्मा प्रस्तुत यशी फिल्म्स इंटरटनेशनल के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा है जबकि निर्देशन व एक्शन टीनू वर्मा ने किया है।निशांत उज्ज्वल फ़िल्म के सह निर्माता है।पवन सिंह फ़िल्म के फर्स्ट लुक देख काफी खुश है उनके इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें है।