पवन सिंह की फिल्म मोहरा की शूटिंग शुरू
मुंबई, 31 जुलाई (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म मोहरा की शूटिंग शुरू हो गयी है।
भोजपुरी फिल्मो के चर्चित फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक अरविन्द चौबे की होम प्रोडक्शन की नई फ़िल्म मोहरा की शूटिंग पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू हो गई है। प्रियांसी मूवीज के बैनर तले बन रही फ़िल्म मोहरा में पॉवर स्टार पवन सिंह रफ एंड टफ भूमिका में नजर आयेंगे।फ़िल्म मोहरा में कई भाषाओ की फ़िल्म मे काम कर चुकी अभिनेत्री ईशानी घोष भी नजर आयेंगी।फ़िल्म मोहरा के लेखक धर्मेंद्र सिंह हैं, जबकि संगीतकार गोविन्द ओझा, प्रियांशु सिंह, आकाश सरगम, डीओपी प्रकाश अन्ना, एक्शन एस मल्लेश का है।
निर्देशक अरविन्द चौबे ने कहा, पवन सिंह मेरे लिए हमेशा लकी साबित होते हैं,उनके साथ मैंने कई फिल्में की है, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है हैं।फ़िल्म मोहरा अपने आप में एक बड़ी फ़िल्म है, जिसका टाइटल, कंटेंट और एक्शन इसका यूएसपी है। फ़िल्म मोहरा इस वर्ष की सबसे मेगाबजट की फ़िल्म होंगी।
फ़िल्म मोहरा में पवन सिंह, ईशानी घोष, क्वीन शालिनी, रामसुजान सिंह, विकाश मेहता, संजय वर्मा, संजीव मिश्रा की अहम भूमिका है।
प्रेम
वार्ता