पवन सिंह पहुँचे भगवान श्री राम की जन्मभूमि आयोध्या,करेंगे अपनी नई फिल्म”धर्मा”की शूटिंग
भोजपुरी फिल्मो के गायकी की सिरमौर सुपर स्टार पवन सिंह इन दिनों भगवान श्री राम की नगरी आयोध्या पहुँच गए है।वहाँ वो अपनी आगामी नई भोजपुरी”धर्मा”की शूटिंग करेंगे।
डीआरजे फ़िल्मस की बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी”धर्मा”के निर्माता राज जयसवाल ने बताया कि यह फ़िल्म मेरी ड्रीम प्रोजेक्ट है इसके लिए बहुत पहले प्लानिंग चल रही थी ,लेकिन बीच मे कुछ अहम सीन्स को यहाँ फिल्माया गया था,लेकिन अचनाक कोरोना का कहर इतनी तेजी से फैलने लगा।जिसको लेकर शूटिंग बंद करनी पड़ गई थी।अब पुनः इसकी शूटिंग का शुरुआत हो गई है।
कई हिट फ़िल्म देने वाले टॉप निर्देशक अरविंद चौबे इस फिल्म के निर्देशन कर रहे है।उन्होंने भी फ़िल्म को लेकर कहा कि यह बन रही तमाम भोजपुरी फिल्मों से भिन्न है।फ़िल्म में पवन जी कई शेड्स में दिखाई देंगे ।पवन संग काजल राघवानी की जोड़ी बनाई गई।साउथ के जानेमाने एक्टर सयाजी शिंदे भी दमदार भूमिका में नज़र आयेंगे। बरहाल फ़िल्म के सभी टीम काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं।