पवन सिंह और अंजना सिंह के हाथों सम्मानित हुए सोनू निगम
सीतामढ़ी।भोजपुरी फिल्मों के लोक प्रिय गायक व अभिनेता पावर स्टार पवन सिंह ने भोजपुरी फिल्मों के शानदार प्रचार प्रसार के लिए सीतामढ़ी बसबरिया निवासी सोनू निगम को मंगलवार के दिन सील्ड व सौल देकर सम्मनित किया है।उनका सम्मान तब हुआ जब वो एक पवन सिंह और रविकिशन की बनने वाली फिल्म”मेरा भारत महान”के मुहूर्त पर स्पेशल कौव्रेज करने के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर गये थे।सोनू निगम को सम्मान देते हुए पवन सिंह ने कहा कि वो एक अच्छे और टैलेंटेड लड़का जो हम सभी कलाकारों को अपने कलम की जादू से सुर्खियों में रखते है साथ ही साथ वो मेरा निजी पीआरओ भी है।इसके लिए सोनू निगम को दिल हार्दिक बधाई देना चाहता हूँ।वही इस सम्मान पाकर सोनू निगम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं दिल से अभिनेता पवन सिंह अभिनेत्री अंजना सिंह और निर्देशक देवेंद्र तिवारी जी को दिल से आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने इतना बड़ा मंच पर मुझे सम्मानित किया।