पवन सिंह का नया गाना “आशीर्वाद मांगे पवनवां” रिलीज, सोशल मिडिया मे तेजी से हो रहा है वायरल
लोकतंत्र का महापर्व चुनाव का आगाज हो चूका है ऐसे हर सभी पाटियों के उम्मीदबार चुनाव मे अपने सफल परिणाम के लिये खूब पसीना बहा रहे है, ऐसे मे भोजपुरी स्टार पीछा कहा है पिछले दिनों जब से पवन सिंह को उम्मीदवार बनने की घोषणा हुआ तब से उनके फैंस मे खूब कैतूहाल मच गया है, अब तो पवन सिंह ने अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर काराकाट से लोकसभा से चुनाव लड़ने की बात कह दी है, इसी बिच आज उनका नया गाना “आशीर्वाद मांग पवनवां “उनके ऑफिसियल चैनल पर रिलीज कर दिया गया है जिसमे पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह के आवाज से स्वरबद्ध किया गया है, गाने के संगीतकार प्रियांशु सिंह है जबकि गीतकार दीपक सिंह व पी आर ओ सोनू निगम है.
पवन सिंह ने कहा की यह गाना काराक़ाट की जनता को सम्पर्पित करना चाहता, जिन्होंने मुझे अपने क्षेत्र को विकाश करने के लिए मौका दे रहे है.
बारहाल पवन सिंह चुनावी मैदान मे उत्तर चुके है जोड़ शोर से उनका जानस्पर्क अभियान काराकाट लोक सभा मे चल रहा है