PATNA भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह बीते तीन महीनों से फिल्मी दुनिया छोड़ राजनीतिक में लगे थे,उस दरमियान जो बाकी रह गई थी फ़िल्म की शूटिंग अब फिर से शुरू कर दिया।भोजपुरी फ़िल्म जगत से ऐसी खबर आ रही है कि पवन सिंह अभय सिन्हा की फ़िल्म तिरंगा की शूटिंग के साथ निर्देशक शाशक राय की फ़िल्म शेर सिंह व निर्माता प्रेम राय फ़िल्म बॉस की शूटिंग शुरू कर दिया है।कुल मिलाकर पवन सिंह इन दिनों हार्ड वर्किंग कर रहे है,तीनो फ़िल्म में पवन सिंह अलग अलग लुक के साथ नये भूमिका में नज़र आयेंगे।तीनो फ़िल्म एक्शन बेस्ड है।आज यही वजह है कि पवन भोजपुरी प्रेमियों के दिल मे बसे हुए है ,उनकी हार्ड वर्किंग दर्शको को काफी पसंद आ रहा है।हाल में ही पवन सिंह की रोमांटिक फिल्म”मैंने उनको सजन चुन लिया”ईद के अवसर पर रिलीज किया गया था,फ़िल्म ने अच्छे ओपनिंग ही नही बल्कि विजनेश के मामलों में सभी फिल्मो से आगे रहे देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म में पवन के अपोजिट फ़िल्म में काजल राघवानी की जोड़ी दिखी गई है।