नये साल में पवन सिंह और धनंजय सिंह फिर होंगे एक साथ करेंगे बड़ी फिल्मो का निर्माण
भोजपुरी फिल्मों के रियल सुपरस्टार पवन सिंह के लिए आने वाले नये वर्ष 2023 बेहद ही खास होने वाला होने वाला है इस बात की जानकारी उनसे जुड़ी हुई टीम ऑफिसियल टीम ने दी है,उन्होंने कहा की पवन सिंह 2023 में कई बड़ी मेगा बजट की फिल्मो नज़र आने वाले है जिसकी तैयारियां बीते साल की आखरी में कर ली गई है।सबको पता है कि हर साल उनका 5 जनवरी को उनका जन्मदिन त्योहार की तरह मनाया जाता है।इसके लिए उन्होंने एक बड़े लैबिस गाने लेकर आ रहे है जो उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जायेगा।इस गाने से वो अपने नए वर्ष 2023 की शुरुआत करेंगे। पवन सिंह ने नए साल की बधाई देते हुए कहा”यह नया साल आपको जीवन में खुशियों का बौछार करे,आपकी की गई सभी काम सफल हो,नये वर्ष को उमंग और जोश साथ एन्जॉय करे”।
उल्लेखनीय यह कि नए वर्ष में पवन सिह हैप्पी फ़िल्म के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्मों मे दमदार किरदार में नज़र आने वाले है जिसकी तैयारी जोड़ो से चल रही है जिसके निर्माता धनंजय सिंह जिन्होंने उनके साथ “पवन राजा”जैसी सफल फिल्मो का निर्माण कर चुके है,एक बार फिर जोड़ो की कैमेस्ट्री रंग लाने वाली है।
बरहाल हालिया में पवन सिंह की नई एल्बम “हरी हरी ओढ़नी” रिलीज किया था ,जो 2022 का सबसे बड़ा ही गाना था ,जिसे डीआरएस म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।