
“मैंने उनको सजन चुन लिया” के अपर सफलता के बाद पवन-देवेन्द्र फिर एक साथ
भोजपुरी फ़िल्म जगत के इस वर्ष के सबसे सफलतम फ़िल्म” मैने उनको सजन चुन लिया” के अपार सफलता के बाद भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार पवन सिंह और भोजपुरी जगत के टॉप डीओपी व निर्देशक देवेंद्र तिवारी फिर एक साथ बड़ी एक और फिल्म “सिंह साहब”को साइन किया है।यह फ़िल्म प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रही है।इस फ़िल्म के बतौर निर्माता बिपुल सत्यजीत राय है जबकि डीओपी व निर्देशन देवेंद्र तिवारी कर रहे है।बताते चले की हालिया में रिलीज हुई पवन सिंह अभिनीत व देवेंद्र तिवारी निर्देशित फ़िल्म”मैंने उनको सजन चुन लिया”ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया ।फ़िल्म बिहार में तीसरे हफ्ते में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुका।अब एक फिर से ये दोनों अभिनेता व निर्देशक की जोड़ी भोजपुरिया दर्शको के बीच मनोरंजन का पवन बहाने वाले है।फिलहाल फ़िल्म की साइन कर फ़िल्म के स्क्रिप्ट पे काम शुरू कर दिया गया है।फ़िल्म के कलाकारो व टेक्नीशियनो का भी चयन जारी हो चुका है।