पटना के धीरज कुमार ने बेहतरीन निर्देशन के बलबूते बनाई बॉलीवुड में जगह
पटना : धीरज कुमार सिनेमा जगत का एक ऐसा नाम है जो किसी विशेष परिचय का मोहताज नहीं । अपनी लेखन, निर्देशन और फिल्म निर्माण की क्षमता से सिनेमा और साहित्य जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले धीरज कुमार का जन्म भारत गणराज्य के बिहार प्रांत की राजधानी पटना शहर में श्री राजेंद्र प्रसाद जी के पुत्र के रूप में हुआ , समय के पटल पर अंकित होने वाला वह विशेष दिन था 26 अक्टूबर और वर्ष था 1975 । बचपन से ही धीरज कुमार जी को एक उपनाम मिला टिंकु।
पटना शहर में रहकर ही प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और स्नातक शिक्षा ग्रहण की और इसी बीच सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को शिरोधार्य करते हुए डिंपल कुमारी जी के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए।
लेखन और निर्देशन के प्रति आपका रुझान प्रारंभ से ही रहा है जो आपको फिल्मों की ओर खींच लाया। फिल्म निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है निर्माता। धीरज जी लेखक और निर्देशक तो अद्वितीय हैं ही साथ ही कई फिल्मों के निर्माता भी हैं जिनमें उल्लेखनीय हैं–
काशी-इन सर्च आफ गंगा (2018)साथ ही और भी कई हिंदी और भोजपुरी फिल्में जैसे सबसे बड़ा मुजरिम – जिसमें काजल राघवानी और राहुल राय मुख्य भूमिका में हैं,एलान -जिसमें मनोज तिवारी जी मुख्य भूमिका में हैं आदि फिल्मों का लेखन, निर्देशन और निर्माण धीरज कुमार जी कर चुके हैं।पूरी तत्परता, तन्मयता और सक्रियता के साथ आज भी सिनेमा जगत की सेवा में लगे हुए हैं।