पटना कॉनवेंट स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव
पटना 09 फरवरी बिहार में राजधानी पटना के रामकृष्णानगर स्थित पटना कॉनवेंट स्कूल (अवध कॉपलेक्स) में वार्षिकोत्सव का आयेाजन किया गया जिसमें स्कूल के सैकडो छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी श्री महेश्वर हजारी (नगर विकास मंत्री ) एवं छोटू सिंह (पूर्व मंत्री बिहार) के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सम्मानीय अतिथी मिस अमृता दीक्षित ,मिसेज अंजू कुमारी, गुडडु पाठक एवं अन्य ने क्रमश प्रथम ,दि्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्रथम स्थान नृत्य में स्नेहा एवं ऋतु को मिला।दि्तीय स्थान गायत्री ,राज नैनसी एवं आदर्शराज ने प्राप्त किया। एवं तृतीय स्थान कुमारी स्वाति सिंह ,श्वेता एवं प्रज्ञा ने प्राप्त की। गायन में विजय शालिनी एवं स्वाति ने प्रथम एवं दि्तीय स्थान प्राप्त की।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अरूण कुमार और व्यवस्थापक निदेशिका श्रीमती सुनीता कुमारी ने बच्चों को बधाई दी। मौके पर संजय बनर्जी , वाहिद अंसारी , अनिल कुमार ,लालकेश्वर प्रसाद ,पुतुल बनर्जी ,पिंकी कुमारी ,अरविंद कुमार ,अमित कुमार ,अमीशा आदि उपस्थित थे।