प्रदीप पाण्डेय चिंटू बना हजाम, घर मे ही खोले सैलून..
PATNA DESK: भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू(Pradeep pandey chintu) का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।बतादे की यह विडीयो किसी फिल्मी कलाकारी जुड़ा हुआ नही है बल्कि सबसे अलग कलाकारी बाल काटने की कलाकारी से जुड़ा हुआ है,दरसल वायरल हो रही इस विडीयो में प्रदीप पांडेय चिंटू अपने पिता राजकुमार आर पांडेय के बाल काटते दिखाई दे रहे है।जब हमने इस विडीयो की तहकीकात की तो कुछ अनोखा बात सामने आई,पूरे इंडिया कोरोना जैसे महामारी को लेकर लॉक डाउन चल रहा है।ऐसे में प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने अपने पिता का बाल खुद से काटने को बात कहा की हम कलाकार हमे हर चीजो का नॉलेज होना चाहिए यह भी एक कलाकारी है,क्यों न इस कलाकारी का भी आनंद उठाया जाए।इस वीडियो के जरिये उन्होंने दर्शको से यही अपील किया कि आप जितना हो सके अपने घर मे ही रहे और सुक्षित रहे,जहाँ तक हो वहाँ तक अपना कार्य खुद ही करे ताकि आपको भी हर कार्य का एक अलग एक्सपीरिएंस मिले।हमने भी एक छोटी से कोशिशे की है।बरहाल यह विडीयो दर्शको बेहद पसंद आ रही है।