ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी पहली खोरठा फ़िल्म”दिलबर”
लक्ष्मी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी झारखंडी भाषा खोरठा में फ़िल्म को निर्माता मनीष गुप्ता द्वारा ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला ले लिया है।उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म देश के सबसे बड़े लेबल में बेव सीरीज को रिलीज करने वाले ओटीटी प्लेटफार्म एमेजॉन प्राइम,मैक्स प्लेयर, हंगामा,एयरटेल एक्सट्रीम पर भी रिलीज होगी।वही फ़िल्म के निर्देशक गुड्डू जान ने कहा कि यह खोरठा भाषा बोलने वाले के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि इतना बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म पर इस फ़िल्म को रिलीज किया जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि फ़िल्म की कहानी गांव की जमींदार से जुड़ी हुई जो कम जोर असहाय लोगो पर कैसे अत्याचार कर जमीन पर अपना कब्ज़ा जमाता है।फ़िल्म पूरी तरह नयापन अंदाज में बनी है।बताते चले कि फ़िल्म के जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जायेगी बरहाल फ़िल्म के सह निर्माता पंकज कुमार, कार्यकारी पप्पू गुप्ता,स्क्रीन प्ले डायलॉग, माणिक डा, मदन मोहन, डीओपी राजू रंजन व स्लोवन दास, संगीत जयकांत, डांस प्रीतम अधिकारी,एक्शन संतोष सावन और प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में रमण गुप्ता, वर्षा ऋतु,ब्रिज गोपाल,मोनिका मुद्दु,निरंजन शाहू, आर जे मदन,रूबी राज,प्रीतम अधिकारी,संतोष सावन, सन्नी गुप्ता,शिखा स्वरूप है।बरहाल जानकारी के अनुसार फिल्मो मार्च के फर्स्ट वीक में रिलीज की जा सकती है है।