“नई दिशा परिवार” के तत्वावधान में संगोष्ठी-सह-सम्मान समारोह का आयोजन
पटना, शिक्षक दिवस के शुभागमन पर सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था “नई दिशा परिवार” के तत्वावधान में आगामी 2 सितंबर 2022 को बिहार इंडस्ट्रीज एसोशिएसन पटना सभागार में संगोष्ठी-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
“नई दिशा परिवार” के संस्थापक सचिव राजेश राज ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित शिक्षकों को बिहार शिक्षा रत्न-2022 और बिहार कला रत्न-2022 सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत पर आधारित प्रतियोगिता स्कूली बच्चों के लिए सम्पन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में अनेकानेक शिक्षाविद, राजनेता, कवि, कलाकार, साहित्यकार, पत्रकार व प्रबुद्ध जन भाग लेंगे। इस अवसर पर डॉ० उषा कुमारी के काव्य संग्रह ‘आओ चलें अनंत की ओर का लोकार्पण किया जाएगा।इसके निमित्त 11 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें डॉ० ध्रुव कुमार, राजेश बल्लभ, कमलनयन श्रीवास्तव, नागेन्द्र पंडित मुकेश वर्मा, रितु राज, ओम प्रकाश, अभिषेक श्रीवास्तव, मोहित कुमार, रविन्द्र कुमार, परितोष कुमार आदि शामिल है।