कल यानि वेलेनटाइन डे के दिन भोजपुरी फिल्म “दिलवर” का टीजर लांच होगा | और हाल ही में फिल्म का सेकंड पोस्टर लांच हुआ सेकंड पोस्टर बहुत ही सुन्दर है पोस्टर से पता चल रहा है की फिल्म लव स्टोरी फिल्म है |
और फिल्म का टायटल “दिलवर” ही एक अलग अट्रैकशन बढ़ाता है | इस फिल्म का निर्माण A2G फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है इस फिल्म के निर्माता चांदनी श्रीवास्तव जी और फिल्म का निर्देशन सुनील मांझी जी ने किया है |
सुनील मांझी जी ने फिल्म के बारे में बताया हम कल अपनी फिल्म “दिलवर” का टीजर लांच कर रहा हूँ मुझे उम्मीद है की आप सभी दर्शको को मेरी इस फिल्म टीजर पसंद आयेगा | मेरी यह फिल्म रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है जिसमे फैमिली ड्रामा,एक्शन,लव और रोमांस देखने को मिलेगा |
जल्द ही फिल्म का ट्रेलर लांच करूँगा मेरी यह फिल्म भोजपुरी फिल्म जगत की साफसुथरी फिल्म बनी है जो आप सभी दर्शको को बेहद पसंद आएगी |फिल्म की मुख्य अभिनेत्री निधी झा फिल्म दिलवर को लेकर एक्साइटेड है उन्होंने कहा की मेरी यह फिल्म बहुत अच्छी फिल्म बनी है इस फिल्म में मैंने बहुत मेहनत की फिल्म में अपना बेस्ट से भी बेस्ट दिया है | मुझे पूरा विश्वास है की आप सभी दर्शको को मेरी फिल्म “दिलवर” बहुत पसंद आएगी कल यानी वेलेंटाईन के दिन मेरी फिल्म का टीजर लांच हो रहा है आप सभी टीजर जरुर देखे और अपना प्यार आशीर्वाद बनाये रखे |
फिल्म में मुख्य भूमिका में अरविन्द अकेला (कल्लू) जी और उनके अपोजिट भोजपुरी फिल्म जगत की बहुत अच्छी अदाकारा निधि झा (लुलिया) ने जबरदस्त अभिनय किया |
मुझे उम्मीद है भोजपुरिया दर्शको को फिल्म “दिलवर” बहुत ही अच्छी लगेगी | फिल्म में खलनायिकी के अभिनय से सभी को कायल कर देने वाले संजय पाण्डेय जी और कृष्ण कुमार जी, अनूप अरोड़ा जी कॉमेडी किंग मनोज ट़ाईगर जी,महेश आचार्य जी,अंजलि बनर्जी,नीलम पाण्डेय,विमल और ऋतू सिंह आदि नजर आयेंगे | फिल्म में संगीत अविनाश झा घुंघरू जी का है फिल्म के गीत राजेश मिश्रा,श्याम देहाती,मुन्ना दुबे,सुमित सिंह चंद्रवंशी,श्रवण सिंह और अखिलेश कश्यप जी ने लिखे है फिल्म की इस खुबसूरत कहानी को पिंकू दुबे जी ने लिखा है |