निर्माता बृजेश कुमार सिंह के निर्मित में बनी फिल्म ” तू निकला छुपा रुस्तम” का फर्स्ट लुक हुआ आउट।
दशहरा के शुभ अवसर पर भोजपुरी के बहुतचर्चित फ़िल्म ” तू निकला छुपा रुस्तम” का फर्स्ट लुक हुआ आउट । इस फ़िल्म की कहानी फ़िल्म के पोस्टर देख कर साफ साफ पता चल रहा है कि फ़िल्म पूरी तरह परवारिक व लव स्टोरी फ़िल्म है फ़िल्म में फैमली ड्रामा के साथ साथ फूल कॉमेडी का तड़का भी है। आप सभी को ये फ़िल्म काफी पसंद आने वाली है ।फ़िल्म के फर्स्ट लुक में अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव व बेहद खूबसूरत अभिनेत्री पूनम दुबे जी एक अलग अंदाज में नजर आरहे है। फ़िल्म के निर्माता बृजेश कुमार सिंह व फ़िल्म के निर्देशक अजय कुमार झा जी है। श्री सिद्धिविनायक फ़िल्म क्रियेशन प्रस्तुत के बैनर तले बनी है। फ़िल्म में मधुर संगीत दिए है छोटे बाबा “बसही” गीत दिए है राजेश मिश्रा , आजाद सिंह, सुमित सिंह चन्द्रवंशी जी है । नृत्य कानू मुखर्जी मारधाड़ इक़बाल सुलेमान जी है । कथा -पटकथा अनिल विश्कर्मा जी है व संवाद इंद्रजीत कुमार जी है । फ़िल्म के लीड में नजर आएंगे अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव,पूनम दुबे,उमेश सिंह,अनूप लोटा तिवारी,स्वीटी सिंह, शिव सिंह, जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे । ये फ़िल्म आप सभी को काफी एंटरटेनमेंट करेगी फ़िल्म की पूरी टीम दिन रात खूब मेहनत किये है ।