निर्माण से पहले चर्चा में आई निरहुआ की फ़िल्म”फसल”
भोजपुरी फिल्मों के जानीमानी फ़िल्म निर्माण कम्पनी श्रेयस फ़िल्मस प्रा.लि के बैनर तले बनने जा रही निर्माता प्रेम राय की नई भोजपुरी फ़िल्म”फसल”का फर्स्ट लुक फ़िल्म निर्माण से पहले आज निर्माता द्वारा दुर्गा अष्ठमी के अवसर पर रिलीज कर दिया गया है।फ़िल्म के फर्स्ट लुक में दिनेश लाल यादव निरहुआ किसान के लुक में नज़र आ रहे वो भी अलग अंदाज में।निर्देशक पराग पाटिल निर्देशन में बन रही फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी है।फ़िल्म को लेकर निर्माता ने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह नये और सामाजिक मूद्दो से जुड़ी होगी।आये दिन किसानो को किन किन समस्यों से जुझना पड़ रहा है,उसके बैजूद भी वो हमलोगों के लिए” फसल” उगाते है।बरहाल हमने भोजपुरी फिल्म उधोग में हमेशा से लीक से हटकर फ़िल्म निर्माण करने मे सक्रिय है जिससे फ़िल्म के माध्यम से लोगो के बीच कुछ मैसेज पहुँचे है।फिलहाल फ़िल्म की अन्य पहलुओं पर काम जारी है।फ़िल्म की शूटिंग नवम्बर माह से शुरू की जायेगी।श्रेयस फिल्म्स की “फसल”नौंवी फ़िल्म होगी।इससे पहले हमारी कम्पनी ,हुकूमत,सईया सुपरस्टार, आतंकवादी, आशिक आवारा,जानेमन आदि जैसी सफल फिल्मो का निर्माण कर चुकी है।हालांकि पवन सिंह अभिनत फ़िल्म “बॉस ” बनकर तैयार है।जिसका प्रदर्शन जल्द ही की जायेगी