निर्माण के समय से ही चर्चाओ में बनी निरहुआ-अम्रपाली की फ़िल्म”राजा डोली लेके आजा”
भोजपुरी फिल्मों के दो सुपरहिट जोड़ी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और हॉट अदाकारी अम्रपाली दुबे एक साथ लम्बे अंतराल के बाद फिर से सिल्वर स्क्रीन पर निर्माता लोकेश मिश्रा और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की भोजपुरी फ़िल्म”राजा डोली लेके आजा”से धमाकेदार वापसी कर रही है।कमला फ़िल्म क्रियेशन के बैनर तले बनी फिल्म को लेकर निरहुआ कहते है यह फ़िल्म पारिवारिक विषय बस्तुओ पर केंद्रित है।जिसमे मैं “राजा” नाम के किरदार में नज़र आऊंगा ।वही मेरी को एक्ट्रेस अम्रपाली दुबे “भूमि “के किरदार प्ले करती नज़र आयेंगी।फ़िल्म में नई एक्ट्रेस श्रुति राव भी दमदार रोल में दिखेंगी।फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग बनारस में जोरो से की जा रही है।निर्माता लोकेश मिश्रा को मानो तो भोजपुरी इतिहास की “राजा डोली लेके आजा”पहली फ़िल्म होगी जिसमें परिवार में होने वाले तमाम रिस्ते फ़िल्म के अंदर फिल्माया जा रहा है।यह फ़िल्म का मुख्य आकर्षक है।यह दर्शको को बेहद पसंद आयेंगी।महिला दर्शको को ध्यान में रखते हुए फ़िल्म में कई स्पेशल गाने भी तैयार किये गये है,जो उन्हें काफी पसंद आयेगी।