निया शर्मा और अर्जुन बिजलानी का नया गाना
Tum Bewafa Ho Song : निया शर्मा और अर्जुन बिजलानी के बीच की केमिस्ट्री फैंस को हमेशा से पसंद आई है. अब दोनों का नया गाना तुम बेवफा हो रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग को स्टेबिन बेन और पायल देव ने गाया है. वीडियो का निर्देशन नवजीत बटर ने किया है. कहानी एक मुस्लिम पृष्ठभूमि में सेट की गई है. निया शर्मा अपने एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत रही हैं. अर्जुन बिजलानी बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं. यह वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.यह गाना डीआरजे के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।इसके निर्माता राज जयसवाल है।. https://youtu.be/DyT6XCow96g