
NCB के सवालों का deepika अकेले करेंगी सामना, Ranbeer के साथ जाने की थी चर्चा
चर्चा थी कि Ranbeer singh ने एनसीबी से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें भी Deepika के साथ पूछताछ में शामिल होने की अनुमति दी जाए. लेकिन अब इन खबरों का खंडन करते हुए एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई रिक्वेस्ट नहीं आई है.
ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने के बाद deepika padhukon अपने पतिranbeer singh के साथ गुरुवार रात मुंबई लौट आई हैं. उनकी ओर से अब तक ड्रग्स मामले में कोई रिएक्शन नहीं आया है. इस बीच चर्चा थी कि रणवीर सिंह ने एनसीबी से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें भी दीपिका के साथ पूछताछ में शामिल होने की अनुमति दी जाए. लेकिन अब इन खबरों का खंडन करते हुए एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई रिक्वेस्ट नहीं आई है.
एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि समन सिर्फ दीपिका पादुकोण को भेजा गया है. एनसीबी उनसे पूछताछ करेगी. वहीं रणवीर सिंह की ओर से अभी तक किसी तरह का कोई अनुरोध नहीं किया गया है. खबर थी कि रणवीर ने दीपिका के साथ पूछताछ में शामिल होने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि दीपिका नर्वस हो जाती हैं जिस कारण उन्हें भी एनसीबी के सवाल-जवाब का हिस्सा बनाया जाए. एनसीबी ने इन्हीं खबरों का खंडन किया है. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि दीपिका को इस मुश्किल घड़ी में अपने पति का पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
आज इन दो लोगों का होगा एनसीबी से सामना
मालूम हो कि दीपिका से शनिवार को एनसीबी की पूछताछ होगी. वहीं आज शुक्रवार को करिश्मा और धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद से पूछताछ की जाएगी. दीपिका के अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान को भी समन भेजा गया है. उनसे भी शनिवार को पूछताछ होगी.