बॉलीवुड फिल्मों के सुपर स्टार सलमान खान जिस तरह दर्शको के दिलो पर राज करते आ रहे है उसी तरह से भोजीबुड फिल्मो के गायक व नायक प्रमोद प्रेम संगीत प्रेमियों के दिलो पर राज करते है ।नये साल के शुभ अवसर पर सलमान खान अभिनीत फिल्म दबंग 3 रिलीज हो रही है वही प्रमोद प्रेमी अभिनीत फिल्म “प्रेमी ऑटो वाला भी नये साल के शुभ अवसर पर बिहार झारखण्ड समेत मुम्बई के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही है।अजय कुमार झा निर्देशित फिल्म के निर्माता दीपक सराफ,प्रेम चंद्र डी झा, सपना सिंह है जबकि लेखक इंद्रजीत एस कुमार ,संगीत आशिष वर्मा ,गीत आर आर पंकज व कुंदन प्रीत ,छायांकन साहिल जे अंसारी,संकलन गुरजंट सिंह,एक्शन फ़िरोज़ खान, नृत्य सुदामा मिंज ,प्रोडक्शन महेश उपाध्याय व प्रचारक सोनू निगम है।ऑटो ड्राइवर के जीवन केंद्रित फ़िल्म में भोजपुरी संगीत प्रेमिओ के लिए एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीत भी दिया गया जिसे सुनकर दर्शक खूब मनोरंजित होंगे।अब देखना यह है कि फ़िल्म दबंग 3 पर किस तरह से भाड़ी पड़ती है ” प्रेमी ऑटो वाला” वो तो फ़िल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा।इसकी जानकारी निर्माता प्रेमचंद्र डी झा ने प्रेस विज्ञप्ति में दिया है।