Recent News
नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का वर्चुअल सफल समापन किया गया
Spread the love

 

 

 

 

 

 

 

आज पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का वर्चुअल सफल समापन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि एसपी अभियान कुमार आलोक आइबी अधिकारी शंशाक शेखर रंगकर्मी वीएस पाठक फ़िल्म अभिनेता राहुल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। राहुल वर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन के तरफ से मुख्य अतिथि एएसपी अभियान कुमार आलोक आईबी अधिकारी शंशाक शेखर वरिष्ठ पत्रकार साकेत बिहारी पत्रकार अनिल विशाल मंच संचालन कर रहे रंगकर्मी वीएस पाठक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा राहुल वर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन के निर्देशक राहुल वर्मा कलाकार राजकमल रंजन सिन्हा अभिराज खुराना विवेक प्रजापति व मानव सेवा लगे रोटी बैंक के प्रबंधक दीपक कुमार को सम्मानित किया ।फ़िल्म फेस्टिवल के मुख्य आयोजक प्रगति फाउंडेशन के प्रबंधक मोहम्मद कामरान सहसंयोजक मगध प्रोडक्ट रंजीत कुमार सिपला लिमिटेड रजनीश कुमार आआरोग्य अभिषेक राज सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार सोनी के सहयोग से किया गया जूरी मेंबर आशा काले दिशानी दत्ता ने देश विदेश से आए हज़ारों फिल्मों को देखकर बेस्ट फिल्म का चयन कर नॉमिनेट किया नवादा जैसे छोटे शहरों में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन पहली बार करना जिले के लिए गौरव की बात है नवादा जिले के लाल फिल्म निर्माता निर्देशक राहुल वर्मा के द्वारा कोरोनावायरस को लेकर वर्चुअल फिल्म फेस्टिवल आयोजन किया गया जिसमें हजारों फिल्म मेकर अपनी लघु फिल्मों के साथ इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया देश विदेश से बहुत सारी फिल्म से चयन कर जूरी मेंबर द्वारा बेस्ट शॉर्ट फिल्म हिंदी कलाकार जिसके निर्देशक अनिल दुबे हैं बेस्ट शॉर्ट फिल्म मराठी दुर्वा जिसके निर्देशक तुषार थॉट है।बेस्ट शार्ट फ़िल्म भोजपुरी विडंबना जिसके निर्देशक किसलय कुमार सिंह,बेस्ट शार्ट फ़िल्म बंगाली मोनन रविन्द्रनाथ जिसके निर्देशक ऐनिर्वेड चटोपाध्याय।बेस्ट कोविड 19 फ़िल्म गेम ऑफ कोविड19 सौरव अम्बाल्ये,बेस्ट डायरेक्टर फ़िल्म हरामखोर निर्देशक रजत तालुकदार,बेस्ट एडिटर जय तू जय भारतम निर्देशक हितेश कुमार। बेस्ट एक्टर मेल फिल्म बलेल राजेश भूरिया बेस्ट एक्टर फीमेल हेले मैर्केल बलदेवरामा फिलीपींस बेस्ट बाल कलाकार संभावना अनुष्का प्रियदर्शी बेस्ट विदेशी फिल्म फ्लुएड जस्टिन कैपुलशो जूरी चॉइस फिल्म फादर ऑफ सन को जाता है

News Reporter
Sonu Nigam is Best & NO.1 PRO in Film Industry for Bhojpuri, Hindi & South Cinema, Sonu Nigam is the public relations officer (PRO) for Famous Actor and Acteress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *