इंडिया इ कॉमर्स लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी की चर्चित फिल्म ” लाल चुनरिया वाली पे दिल आया रे ” का फर्स्ट लुक लांच किया गया जिसमे मुख्य भूमिका में समर सिंह के साथ अभिनेत्री के तौर पर संजना राज दिखाई देंगे ! अनिल काबरा कृत इस फिल्म के निर्देशक है नीलाभ तिवारी ! देखा जाए तो भोजपुरी में बहुत कम ही ऐसी फिल्मे होती है जिन्हे बिना कट के सेंसर सर्टिफिकट मिलता है लेकिन इस फिल्म को बिना एक भी कट के सेंसर सर्टिफिकेट मिला ! इस फिल्म के सह निर्माता गोपाल सिंह है ! मुन्ना दुबे के १० मधुर गीत और संगीत से भरी इस फिल्म की स्टोरी एक दम पारिवारिक है जो सबके दिलो को छू जाएगी ! फिल्म के बाकी कलाकारों में अम्बिका वाणी , रेशमा शेख , विनोद मिश्रा , दीपक सिन्हा , अरुण सिंह भोजपुरिया काका और अन्य कलाकार !